रिया चक्रवर्ती और रामराज्य
रिया चक्रवर्ती और रामराज्य इसे कोविड -19 की कई मेहरबानियों में से एक मेहरबानी के रूप में ही देखा जाना चाहिए कि इस महान देश के निवासियों ( सभी को नागरिक कहने में अभी लोचा ) को एक आदर्श पुरुष और एक आदर्श शासक भगवान राम के आदर्श चरित्र के पुनरावलोकन का अवसर प्राप्त हुआ | जी हाँ मेरा आशय टीवी के सुप्रसिद्ध धारावाहिक रामानंद सागर कृत रामायण और उत्तर रामायण से है जिसका पुनर्प्रसारण किया जा रहा है , 7 अगस्त को अभी प्रसारित किये जा रहे उत्तर रामायण के एपिसोड को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसे देखने के बाद अनायास ही रामराज्य की अवधारणा आँखों के आगे तैरने लगी जिसकी कल्पना और साकार होते देखने की चाह प्रत्येक भारतीय सदियों से मन में संजोये बैठा है | क्योंकि सन्दर्भ रामराज्य का है इसलिए रामायण के तथ्यों पर नहीं जाऊंगा क्योंकि इस वर्णन के समय भगवान् राम राजा नहीं थे ,उत्तर रामायण की ही और विशेषकर इसी घटना पर फोकस करूँगा जिसमे भगवान् राम अयोध्या के राज सिंहासन पर बतौर शासक विराजमान है और महर्षि विश्वामित्र माता सीता को लेकर राम ...